मकान से चुराई घड़ी ने चोर को दिखाई हवालात, माल बरामद

मकान से चुराई घड़ी ने चोर को दिखाई हवालात, माल बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। हरीजन बस्ती के एक मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुये कोतवाली पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी किया माल बरामद कर लिया। खास बात यह है कि मकान से चोरी की राडा कंपनी की घड़ी पहनकर घूमते समय यह आरोपित संदेह के घेरे में आया और पुलिस ने उसो पकड़ कर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली।

कोतवाली सूत्रों के अनुसार, हरिजन बस्ती निवासी राज पुत्र शिवकुमार जाजोट, अपनी मां अनिता देवी व परिवारजन मांडलगढ़ में बुआजी के यहां आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने गये थे। 17 जून को लौटने पर घर के ताले टूटे मिले। सार-संभाल की तो सोने का पेंडल मय सोने के दस मोती, सोने का मांदलिया मय 6 मोती, चांदी की बिच्छियां 18 नग, चांदी की अंगूठी, चांदी की बाली, एक राडा कंपनी की घड़ी गायब मिली। जाजोट ने 18 जून को कोतवाली में रिपोर्ट दी। उधर, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित की। टीम में शामिल एएसआई कन्हैयालाल मीणा, कांस्टेबल राजूराम व पप्पू ने चोरों की तलाश शुरु की। इस दौरान एक संदिग्ध युवक टीम को रेलवे पटरी के सहारे नशे की हालत में घूमता मिला, जिसके हाथ पर राडा कंपनी की रोज गोल्ड कलर की घड़ी थी। जांच अधिकारी ने इस घड़ी के आधार पर युवक को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद को मंगरोप थाने के बिहारीपुरा गांव का निवासी मुकेश 26 पुत्र भैंरू मीणा बताया। पुलिस पूछताछ में उसने राज जाजोट के घर चोरी की वारदात कबूल कर ली। इसके चलते पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से जाजोट के घर से चोरी किया सारा माल बरामद कर लिया। आरोपित, यह चोरी का माल बैचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि यह आरोपित बिहारीपुरा में कम ही रहता है।

Next Story