चारभुजानाथ व लक्ष्मीनारायण मंदिर में दिनदहाड़े चोरी, चांदी के गहने ले उड़े चोर
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिलों में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। लगातार चोरियों के बावजूद पुलिस गंभीर नजर नहीं आ रही है। ये ही वजह है, जिससे कि चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही दो और वारदातें आसींद के बराणा गांव स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर व छापडेल के चारभुजानाथ मंदिर में हुई, जहां दिनदहाड़े चोर जेवरात पर हाथ साफ कर गये। पारोली पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आसींद थाना इलाके के बराणा गांव में भगवान लक्ष्मीनारायण के मंदिर में पूजा अर्चना कर पुजारी घर चला गया। दिन में मंदिर सूना रहता है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने दिन में इस मंदिर से भगवान के चान्दी के छत्र और मुकुट चुरा लिये। शाम को पूजा-अर्चना करने गये पुजारी को वारदात का पता चला। पुजारी लादूदास वैष्णव का कहना है कि भगवान के चादी के मुकुट व छत्र लगभग 700 ग्राम चांदी के थे। पुलिस ने लादूदास की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया।
इसी तरह दूसरी वारदात शाहपुरा जिले से सामने आई है। छापडेल गांव में भगवान चारभुजानाथ मंदिर में सुबह साढ़े गयारह से दोपहर एक बजे के बीच चोरों ने प्रवेश किया। चोर, इस मंदिर से 200 ग्राम चांदी के छत्र, 300 ग्राम का मुकुटचुरा ले गये। अन्य सामान चांदी की गाय, झाझरिया, पायजेब, मूछ, तिलक ज्यों का त्योही ही मंदिर में ही सुरक्षित मिल गये। पुलिस का कहना है कि पुजारी ओमप्रकाशपुत्र लादुदास वैष्णव 11.30 बजे मंदिर से घर गया व वापस 01 बजे जब लौटकर मंदिर आया । इस बीच मंदिर के सूने रहने के दौरान यह वारदात हुई। पुलिस ने ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है।