करेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई-: सर्राफा शॉप में चोरी का खुलासा, आजीवन कारावास से जमानत पर आजाद सरगना सहित छह गिरफ्तार

सर्राफा शॉप में चोरी का खुलासा, आजीवन कारावास से जमानत पर आजाद सरगना सहित छह गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। करेड़ा कस्बे में 29 मार्च की रात सर्राफा शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुये पुलिस ने संजय आचार्य सहित आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि संजय आजीवन कारावास की सजा से जमानत पर है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मारुती वैन, गैस कटर आदि बरामद कर लिये।

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि 29 मार्च को कस्बा निवासी गौतमकुमार रांका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी आनंद ज्वैलर्स नामक शॉप शनि महाराज मंदिर के पास स्थित है। रात दो बजकर 20 मिनिट पर चोरों ने गैस कटर से शॉप का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया और करीब 250 ग्राम सोना, 35 से 40 किलो चांदी के पायजैब, बिछुडी, अंगुठी सेट, हाथ का ब्रासलेट व परचुनी सामान, ग्राहको के चांदी के सामान चांदी की कडिया की 2 जोडी, चान्दी का कन्दौरा 3 और 65-70 हजार रूपये की नकदी चुरा ली। पड़ौसी विकास कुमार ने फोन से परिवादी को दुकान से धुंआ निकलने की सूचना दी। इस पर परिवादी व परिजन शॉप पर पहुंचे तब वारदात का पता चला।

इस बड़ी वारदात को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह के आदेश, एएसपी रोशनलाल पटेल के निर्देशन और डीएसपी आसींद ओमप्रकाश के सुपरविजन और थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने पूर्व में सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा अपराधियों पर सत्त निगरानी रखते हुए उनके मोबाईल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर उनका विशलेषण किया गया। पूर्व में लूट सहित हत्या व चोरी के प्रकरणों में शामिल संदिग्ध संजय आचार्य को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने आनन्द जवैलर्स शॉप में उसने अपने साथी दीपक आचार्य, महेश विश्नोई, कुन्दन सिंह, लोकेन्द्र सिंह व शुभम वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी दीपक, लोकेन्द्र सिंह, शुभम, कुन्दन को तत्काल डिटेन किया व आरोपी महेश बिश्नोई को घटना में प्रयुक्त मारूती वैन व गैस कटर व गैस सिलेन्डर के साथ पुर से डिटेन कर अनुसंधान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे जेवरात की बरामदगी के बारे में पूछताछ कर रही है।

इस गैंग ने दिया वारदात को अंजाम

थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपित संजय पुत्र सांवरमल आचार्य, दीपक आचार्य पुत्र गोरीशंकर आचार्य निवासी करेडा , महेश विश्नोई पुत्र प्यारचन्द विश्नोई निवासी पूर, कुन्दन सिंह पुत्र उमराव सिंह पुरावतों का आकोला थाना सदर, लोकेन्द्र सिंह पुत्र गणपत सिंह करेडा व शुभम पुत्र अशोक विश्नोई निवासी सुरजपोल विश्नोई मोहल्ला पुर ने इस वारदात को अंजाम दिया। सभी छह आरोपितों को गिरफ़्तार कर लिया गया।

ये है पुलिस टीम जिसे मिली सफलता

करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा, एएसआई रेवंत सिंह, साइबर सैल आशिष मिश्रा, करण सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्रपाल, दुलीचंद, राकेश , प्रदीप, दिलीप सिंह, भूपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, संजय, पुखापुरी, मोहन, पारसमल, विक्रम, नरेंद्र सिंह, भारत सिंह की टीम ने इस वारदात को अथक प्रयास कर ट्रेस किया।

Next Story