खजुरिया श्याम मंदिर में चोरी का खुलासा-: चांदी के खरीदार सर्राफा कारोबारी समेत छह गिरफ्तार, दो किलो चांदी बरामद

चांदी के खरीदार सर्राफा कारोबारी समेत छह गिरफ्तार, दो किलो चांदी बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। गंगापुर थाना पुलिस ने खजुरिया श्याम मंदिर में हुई चोरी का राजफाश करते हुए आधा दर्जन आरोपितों को दबोचा है। खास बात यह रही कि चोरी के माल को खरीदने वाला एक सर्राफा कारोबारी भीइन आरोपितों में शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह से सर्राफा कारोबारी ने 2 किलो चांदी खरीदी थी, जिसे बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने गंगापुर वृत्त इलाके में तीन और वारदातें करना भी स्वीकार किया।

यह थी वारदात

खजुरिया निवासी और खजुरिया श्याम भैरूनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष लादूलाल पुत्र भैंरूलाल जाट ने 11 सितंबर को रिपोर्ट दी थी कि श्याम मंदिर से चोर बावजी मंदिर पर लगे चांदी के नौ-दस छत्र चुरा ले गए। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्धों को पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने वारदात कबूल कर ली।

गिरफ़्तार आरोपित

पुलिस ने चोरी में शामिल दुर्गेश पुत्र स्व. देवीलाल कंजर (कंजर कॉलोनी, देवली), कालूलाल पुत्र उच्छव उर्फ उत्सल सुवालका (जवासिया हमीरगढ़), प्रकाश पुत्र शांतिलाल कंजर (खारोलियाखेड़ा), सुरेश पुत्र राधेश्याम कंजर, राधेश्याम पुत्र शांतिलाल कंजर को गिरफ्तार किया। इन्होंने कबूला कि चोरी का माल चित्तौडग़ढ़ जिले के साडास निवासी सर्राफा कारोबारी ताराचंद पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी को बेचा था। पुलिस ने ताराचंद को भी गिरफ्तार कर चोरी की चांदी बरामद की।

ये और चोरिया कबूली

पूछताछ में आरोपितों ने गंगापुर और कारोई इलाके की कई वारदातें कबूल कीं—

०भरका देवी माता मंदिर , गंगापुर से दो साल पहले दानपात्र से नकदी चोरी।

० डेढ़ साल पहले उसी मंदिर से दरवाजा तोडक़र चांदी की परत उखाड़ ले जाना।

०चार-पांच महीने पहल मेघरास चौराहा, कारोई पर किराने की दुकान से तेल, साबुन व नकदी चोरी।

पुलिस टीम का योगदान

इस खुलासे में थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के साथ दीवान ताराचंद, रवि कुमार, रामनिवास , कांस्टेबल रामदेव, सुभाष, अनिल, कुलदीप और साइबर सेल के पिंटू कुमार का विशेष योगदान रहा।

Next Story