धनतेरस पर बाजारों में जबरदस्त रौनक: सोने के सिक्कों से लेकर मिठाइयों तक खरीदारी का बदला ट्रेंडभीलवाड़ा में सस्ता सोना , चांदी

🛍️ रौशनी से जगमग बाजार
🛍️ भीलवाड़ा में सुबह से उमड़ी भीड़,
🛍️ बाजारों में दीपावली की जगमगाहट
भीलवाड़ा हलचल।धनतेरस पर शनिवार को शहर का मार्केट खरीदारों से गुलजार रहा। ज्यादातर लोग चांदी के आइटम बर्तन, वाहन, इलेक्ट्रिक-इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, मोबाइल आदि खरीदते नजर आए।बाजार में खरीदारों की भीड़ के चलते पैर रखने की जगह नहीं थी। धनतेरस से पहले चांदी के भावों में प्रति किलो करीब 8 हजार रुपए की गिरावट आई है।जिससे लोगों ने कुछ राहत महसूस की। अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से खिले नजर आए। धनतेरस को लेकर बाजार को भी व्यापारियों ने आकर्षक रूप से सजा रखा था। आजाद चौक, गोल प्याऊ चौराहा, सदर बाजार और सर्राफा बाजार में दोपहर बाद भी खरीदारी का सिलसिला जारी रहा।धनतेरस पर परंपरागत रूप से मिट्टी, स्टील और सोना-चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा रही है। सुबह से ही महिलाएं घरों में आंगन लीपने और नए बर्तनों की पूजा की तैयारी में जुट गईं। शहर के बाजारों को रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाया गया, वहीं दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए छूट और गिफ्ट स्कीम भी शुरू की।
🪙 सोने-चांदी के सिक्कों में बढ़ा निवेश का रुझान
धनतेरस पर चांदी खरीदना शुभ रहता है। ऐसे में कोई महिला अपने लिए चांदी की पाइजेब खरीदती नजर आई तो कई जने चांदी के सिक्के तो कईयों ने चांदी से बना पूजन थाल भी खरीदा। इसके साथ ही चांदी के नोट, चैन, पाइजेप और बिछिया भी लोगों ने खरीदी। ज्वलर्स मनीष बेहड़िया ने बताया की धनतेरस पर 1 लाख65 हजार रुपए चांदी किलो है। जबकि सोना१ लाख 31 हजार 200 रूपये 10ग्राम रहा
इस बार सोना-चांदी के बाजारों में भीड़ तो रही, लेकिन खरीदारी का रुख बदला हुआ नजर आया। “इस बार ग्राहक भारी गहनों की जगह सोने के बिस्किट और सिक्के खरीद रहे हैं। कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद निवेश की सोच मजबूत हुई है।”
टू व्हीलर-फोर व्हीलर वाहन की बिक्री
शहर के टू व्हीलर वाहनों के शोरूम में धनतेरस को खरीदारों की खासी भीड़ नजर आई। कोई अपने लिए स्कूटी तो कोई बाइक खरीदता नजर आया। धनतेरस पर आकर्षक गिफ्ट और जीरो प्रतिशत फाइनेंस सुविधा के चलते खासे वाहनों की बिक्री हुई। इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटी, कार भी काफी संख्या में लोग शुभ मुहूर्त में घर ले गए। वाहनों की अच्छी बिक्री के चलते वाहन विक्रेताओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।
🍬 मिठाई बाजार में देशी घी की मिठाइयाँ हिट
मिठाई की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ लगी रही। रसगुल्ला, बर्फी, लड्डू और ड्राई फ्रूट मिठाइयों की बिक्री जोरों पर रही। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक क्वालिटी को लेकर ज्यादा जागरूक दिखे और देशी घी की मिठाइयों की मांग सबसे अधिक रही। कई दुकानों ने “दीपावली स्पेशल पैक” भी लॉन्च किए।
👗 कपड़ा बाजार में त्योहारी रौनक
धनतेरस और दीपावली को लेकर कपड़ा बाजार पूरी तरह सजा रहा। नई डिजाइन की साड़ियाँ, सूट, लहंगे और पारंपरिक परिधानों की बिक्री में इज़ाफ़ा हुआ। व्यापारी संजय ने बताया— “जीएसटी में छूट के कारण इस बार कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।”ग्राहकों ने परिवार सहित आकर जमकर खरीदारी की, जिससे बाजारों में देर रात तक भी भीड़ बनी रही।
🪔 बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीद में उत्साह
धनतेरस पर किचन वेयर भी खासे बिके। ज्यादातर महिलाएं कूकर, गैस चूल्हा खरीदने, सूटकेस खरीदती दिखी। कुछ ने ओवन, प्रेस खरीदी। तो कई जने मोबाइल, एलईडी, साउंड बार जैसे आइटम्स खरीदते नजर आए। फर्नीचर शोरूम पर भी लोगों की भीड़ रही। कोई अपने लिए बेड तो कोई कुर्सी-टेबल आदि आइटम खरीदता नजर आया। तांबे, कांसे और स्टील के बर्तन खरीदने की परंपरा निभाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी में राहत के कारण ग्राहकों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ
फाइनेंस के जरिए पुरे हो रहे सपने
सच कहें तो फाइनेंस कम्पनियों लोगों के सपने पूरे करने का काम कर रही है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर आसानी से फाइनेंस सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही क्रेडिट, डेबिट कार्ड भी खासे चलन में है। ऐसे में ज्यादातर लोग फाइनेंस पर टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन लेकर जाते नजर आए। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दुकानदार दे रहे थे।
है।
👮 प्रशासन भी अलर्ट, व्यवस्था दुरुस्त
त्योहारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। मुख्य बाजारों में ट्रैफिक पुलिस की टीमें मुस्तैद रहीं और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संभाली।
अकाल मृत्यु से बचाव के लिए यम को दीप दान
आज धनतेरस के पंचदेव के निमित्त 5 दीपक जलाने से विशेष कृपा और अनिष्ट ग्रहों से शांति मिलती है। आज प्रदोषकाल में यम को तिल तेल का दीपक घर के बाहर दक्षिण मुख दिखाने से काल- संकट, रोग, शोक, भय, दुर्घटना, अकाल या अप मृत्यु से मुक्ति होती है।सनातन धर्मावलंबी आज सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना से धन्वंतरि देव का पूजा कर संध्या काल में घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीप जलाएं
🌟 त्योहारी चमक में नहाया भीलवाड़ा
धनतेरस की खरीदारी ने शहर को रोशनी और उम्मीदों से भर दिया है। बाजारों में जगमगाहट, दुकानदारों के चेहरों पर संतोष और ग्राहकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है। सोने की चमक, मिठाइयों की मिठास और दीपों की रोशनी के बीच पूरा शहर दीपावली के स्वागत में डूबा है।
