ट्रंप ने तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई तो मची खलबली

X
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के नए बयान से अमेरिका में खलबली है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में तीसरी बार चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि संवैधानिक रोक के बावजूद भी वह तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। ट्रंप के इस बयान ने अमेरिका में नई बहस छेड़ दी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को रविवार को फोन पर एक इंटरव्यू दिया। इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह बयान दिया। ट्रंप ने कहा कि ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। मगर अभी इस बारे में सोचना बहुत जल्दी है।
दो बार से ज्यादा कोई नहीं बन सकता राष्ट्रपति
सीबीएस न्यूज के मुताबिक 1951 में अमेरिका में 22वां संविधान संशोधन किया गया था। इसके तहत कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं बन सकता है।
Tags
Next Story