कोचिंग संस्थान के मीटर व बिजली लाइन में आग से मची अफरा-तफरी, स्टूडेंट्स को भेजा घर, लोगों ने कहा संस्थानों में सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं
भीलवाड़ा प्रहलाद तेली . शहर के लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड़ पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां दो कोचिंग सेंटर में जाने के लिए बनी सीढियो पर लगे मीटर और बिजली लाइन में आग लग गई। इस घटना से स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई और वे जैसे-तैसे बाहर निकल आये, जिन्हें बाद में घर भिजवा दिया गया। वहीं इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर वायरिंग की रिपेयरिंग करवाई गई।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड स्थित एक भवन की सैकंड फ्लोर पर स्थित बीएल सोनी कॉलेज व सांगा क्लासेज नामक कोचिंग संस्थान में जाने के लिए लगी सीढिय़ों पर विद्युत मीटर और बिजली लाइन लगी हुई है। शुक्रवार को संस्थान में कोचिंग चल रही थी और कई स्टूडेंट्स क्लास में मौजूद थे। इसी दौरान अचानक सीढिय़ो से गुजर रही बिजली लाइन और मीटर में अचानक आग लग गई। आग की खबर से संचालकों व स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। स्टूडेंट्स को क्लास से बाहर निकाल लिया गया, जिन्हें बाद में घर भिजवा दिया गया। बताया गया है कि समय रहते आग पर काबू पा लेने से आग फैली नहीं, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि अवैध रूप से संचालित इन कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं है। सीढिय़ों के इस संकरे रास्ते पर ही बिजली लाइन और मीटर लगा रखा है। लोगों का कहना था कि अगर आग विकराल रूप ले लेती तो स्टूडेंट्स के बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचता। ऐसे में एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी।