ध्यान दे: भीलवाड़ा चम्बल पेयजल परियोजना से रविवार की पेयजल आपूर्ति नहीं होगी

X
By - भीलवाड़ा हलचल |2 Aug 2025 10:10 PM IST
भीलवाड़ा,। चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना के अंतर्गत भीलवाड़ा जिले में पेयजल आपूर्ति की जाती है।
अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड - प्रथम भीलवाड़ा ने बताया कि 02 अगस्त(शनिवार) की सायं 4:15 बजे से भुंजरकला में पावर फ़ाल्ट हो गया था जिसे AVVNL द्वारा सही करने के प्रयास किए जा रहे है जिसके कारण WTP आरोली पर जल आपूर्ति बाधित है। उन्होंने सूचित किया है कि भीलवाड़ा शहर सहित भीलवाड़ा जिले की रविवार 03 अगस्त की पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
Next Story
