युवक से मारपीट कर नकदी व गहने लूटे, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर की दो लाख रुपये की मांग, आठ लोगों पर केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। रतनपुरा के एक युवक से मारपीट कर नकदी व गहने छीन लिये और रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की। गंगापुर में हुई इस घटना को लेकर पीडि़त ने अदालत के इस्तगासे से गंगापुर थाने में केस दर्ज करवाया है।
गंगापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुरा (टोकरा) निवासी चुन्नीलाल पुत्र नारायण खारोल ने लीला, अमरचंद, लेहरु, किशनलाल,, मदन लाल, चांदमल व दो अन्य लोगों के खिलाफ इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक चुन्नी लाल को जानकारी मिली कि उसके खिलाफ किसी व्यक्ति ने गंगापुर थाने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है । इसकी जानकारी लेने के लिए वह 15 सितंबर 23 को रात आठ बजे गंगापुर ािाने गया, जहां उसे पता चला कि उसके खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। इसके बाद वह निजी कार्य से लाखोला जाने के लिए निकला। हाइवे से कृषि मंडी गंगापुर जाने वाले रास्ते पर उसे लीला ने रोका। जैसे ही उसने बाइक रोकी। शेष आरोपित भी वहां आ गये। इन लोगों ने उसे बाइक से गिराने के बाद मुंह दबा दिया और मारपीट करने लगे। उसकी जेब से 23 हजार रुपये व चांदी का ब्रासलेट छीन लिया। आरोपितों ने दो लाख रुपये की मांग की ओर धमकी दी कि तुने 2 दिन मे रुपये नहीं दिये तो बलात्कार के मुकदमे में उलझा देगें। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने गिरोह बना रखा है, जो समाज के व्यक्ति को बिना वजह झूठे मामलो में फंसा कर रुपये ऐंठने का काम करते है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश से आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।