आमने-सामने बैठे थे, बोलचाल बढ़ी तो बाप ने बेटे पर चला दी तलवार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बाणियों का बंदा गांव में बाप-बेटे के बीच हुई मामूली कहासुनी अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई। बोलचाल बढऩे पर पिता ने तैश में आकर बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। घायल बेटे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आसींद थाने के दीवान मंगल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार नाथूनाथ कालबेलिया और उसका 25 वर्षीय बेटा जगदीश कालबेलिया शाम के वक्त अपने-अपने घरों के बाहर बैठे थे। बातचीत के दौरान कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज तक पहुंच गई। इसी दौरान नाथूनाथ गुस्से में घर के अंदर गया और तलवार लेकर बाहर आया।
पुलिस के मुताबिक नाथूनाथ ने बेटे जगदीश पर तलवार से वार किया, जो उसके गाल पर लगा। वार इतना तेज था कि जगदीश लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे पहले आसींद अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जगदीश के बयान के आधार पर पुलिस ने पिता नाथूनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
(फोटो फाइल )
