देवनारायण मंदिर के दान पात्र तोड़ लाखो रूपये कि नकदी ले उड़े चोर

देवनारायण मंदिर के दान पात्र तोड़ लाखो रूपये कि नकदी ले उड़े चोर
X

खजूरी लक्ष्मण मेघवंशी_ उलेला ग्राम मे जन जन कि आस्था का केंद्र देवनारायण जी का मंदिर आस पास के गांवो मे चर्चित का विषय बना हुवा जो कि यहाँ हर शनिवार सैकड़ो कि तादात मे भक्तो का ताँता लगा रहता है जो कई लोगो का काम होने से वर्षो पूर्व मंदिर मे चमत्कार कि चर्चा होती है चर्चित मंदिर को चोरो ने टारगेट करते हुए मंदिर मे रखी दान पात्र तोड़ लाखो रूपये कि नकदी चुरा ले गए मंदिर एकांत मे होने के कारण लोगो को आना जाना शनिवार को रहता है घटना कि जानकारी तीन दिन पहले बड़े देवनारायण एवं चामुंडा माता के मंदिर मे नकदी चांदी के छत्र कि हुई चोरी हुई थी इसकी को लेकर आशंका के आधार पर नीमड़िया श्याम कमेठी के लोगो ने जानकारी लेने देवनारायण मंदिर पर पहुँचे तब पता चला कि चोरो ने यहाँ भी दान पात्र तोड़ नकदी निकाली गईं घटना कि जानकारी बुधवार को जहाजपुर थानाधिकारी राजकुमार नायक को दी घटना स्थल पर कोई भी पुलिसकर्मी मौका देखने नहीं पहुंचे तो कमेठी के लोगो ने गुरुवार को थाने पहुंच थानाधिकारी के नाम ASI राजेश मीणा को रिपोर्ट सौपी , पहली घटना पर देव कमेठी मे आक्रोश का माहौल है साथ ही प्रसासन से जल्द चोरो का पर्दाफास करने साथ ही लगाम लगाने कि अपील कि

Tags

Next Story