आधी रात मकान में घुसे चोर ले उड़े सोने-चांदी के गहने
X
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में चोरों का उत्पात थमता नजर नहीं आ रहा है। चोरों ने जहाजपुर थाने के छाबडिय़ा चारभुजा गांव के एक मकान में घुसे चोर सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। इस वारदात के बाद ग्रामीण सहमे हुये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, छाबडिय़ा चारभुजा निवासी रामकुमार पुत्र नानाराम मीणा के मकान में देर रात चोरों ने प्रवेश किया। चोर, एक कमरे में रखे बक्से का ताला तोडकऱ उसमें से 70 ग्राम सोने के सात मांदलिये, 2 किलो चांदी, 10 ग्राम सोने के दो कुंडल चुरा ले गये। मीणा ने चोरी की रिपोर्ट जहाजपुर थाने में दर्ज करवाई है।
Next Story