बालाजी नगर में फिर चोरों ने दी दस्तक, सूने मकान से नकदी व आभूषण ले गये

बालाजी नगर में फिर चोरों ने दी दस्तक, सूने मकान से नकदी व आभूषण ले गये
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित बालाजी नगर लगातार चोरों के निशाने पर है। इस कॉलोनी में एक बार फिर चोरों ने दस्तक देकर सूने मकान के ताले चटका दिये और नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। बढ़ती वारदातों को लेकर कॉलोनी के बाशिंदे दहशत में है।

प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बालाजी नगर निवासी विरेश भावसार अभी उदयपुर में रहकर प्राईवेट जॉब करते हैं, जबकि यहां उनके परिजन निवास कर रहे हैं। भावसार के परिजन कल शादी में गये थे। इसके चलते बालाजीनगर स्थित मकान सूना था। चोरों ने मकान के ताले चटकाकर अंदर प्रवेश किया और सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही 20 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। बता दें कि गत दिनों चोरों ने बालाजी नगर में ही एक अन्य सूने मकान के ताले तोडक़र नकदी व जेवरात चुरा लिये थे। इस वारदात का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।

Next Story