5.39 लाख का माल लदी पिकअप ले उड़े चोर, एक सप्ताह में तीसरी वारदात

5.39 लाख का माल लदी पिकअप ले उड़े चोर, एक सप्ताह में तीसरी वारदात
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में एक बार फिर पिकअप चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है, जो एक के बाद एक लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है। बीते एक सप्ताह की बात करें तो ऐसी तीन वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई। ताजा वारदात चंद्रशेखर आजाद नगर से सामने आई है, जहां एक मकान के बाहर से 5.39 लाख रुपये के माल लदी पिकअप रात में चोर चुरा ले गये।

प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, मूलतया राजसमंद जिले के मेजा खेड़ा हाल चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी शिवसिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दी कि वह चंद्रशेखर आजाद नगर में किराये से रहता है। राठौड़ ने रिपोर्ट में बताया कि उसने रात 12 बजे घर के ठीक सामने पिकअप खड़ी की थी, जिसमें 5 लाख 39 हजार 948 रुपये का माल लदा था। यह पिकअप माल सहित रात में चोर चुरा ले गये। सुबह छह बजे राठौड़ जब घर से बाहर आये तो उन्हें पिकअप नहीं मिली। राठौड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले सुभाषनगर में रमा विहार रोड़ स्थित शराब गोदाम व इसके बाद मांडलगढ़ में नेशनल हाइवे स्थित कबाड़ गोदाम से दो पिकअप चोरी हो चुकी है। इन तीनों ही मामलों में पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बढ़ती वारदातों से वाहनस्वामियों की चिंता बढ़ गई है।

Next Story