चोरों का उत्पात, सोई महिला के पहने गहने व आलमारी से नकदी व जेवर चोरी, जाग होने पर छोड़ भागे बाइक

चोरों का उत्पात, सोई महिला के पहने गहने व आलमारी से नकदी व जेवर चोरी, जाग होने पर छोड़ भागे बाइक
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के गणेशपुरा गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों पर धावा बोला। चोरों ने एक मकान में सोई महिला के गहने, जबकि दूसरे घर में रखी आलमारी तोडक़र नकदी व जेवरात चुरा लिये। जाग होने पर चोर, अपनी बाइक छोडक़र पैदल ही भाग छूटे।

काछोला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जलिंद्री पंचायत के गणेशपुरा गांव में बीती रात चोरों ने गोपाल पुत्र बगालाल बंजारा के मकान में प्रवेश किया। इस दौरान बंजारा परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। गोपाल की पत्नी ममता के गले से चोरों ने रामनामी व सोने का मूंगिया काट लिया। घर में रखा मोबाइल भी चुरा ले गये। इसी तरह लोकेश पुत्र बंशीलाल बंजारा के मकान में रखी आलमारी को तोडक़र उसमें रखे दो हजार रुपये, सोने के दो मूंगिया, सोने की गिन्नी चुरा ले गये। इस दौरान गृहस्वामियों की नींद खुल गई। उन्हें जागा देखकर चोर, अपनी बाइक छोडक़र भाग छूटे। पुलिस ने गोपाल की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Tags

Next Story