बेखौफ चोर, बे-परवाह बड़लियास पुलिस-: बोरखेड़ा में दो घरों से 15 लाख के जेवरात व नकदी चोरी

X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। बड़लियास थाना इलाके में चोर बेखौफ है और आये दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं, वहीं पुलिस बे-परवाह नजर आ रही है। ताजा वारदात बोरखेड़ा गांव में बीती रात को हुई, जहां चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर नकदी व जेवरात सहित करीब 15 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। गृहस्वामी को सुबह जाग होने पर वारदात का पता चला। इसके बाद गांव में चोरी की खबर फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गये।

बोरखेड़ा निवासी शैतान सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार -शनिवार की मध्यरात्रि करीब ढ़ाई बजे उसके छोटे भाई प्रहलाद सिंह के घर के पास बाड़े से लगे कमरे की खिडक़ी को तोडक़र चोर कमरे में घुस आये। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी व पलंग का लॉक तोड़ दिया। इनमें रखी 2 तोला सोने की 3 चेन , हाथ की कुच 3 तोला, 3 तोला का 1 नेकलेस, बाली व लौंग आधा तोला, एक जोड़ी सोने के टोप्स, 2 रखड़ी 2 तोला, 2 अंगूठियां 1 तोला, एक किलो चांदी की 3 जोड़ी पायजैब , कडा व छोटे पायजैब 250 ग्राम , 2 लाख 75 हजार रुपये की नकदी चोरों के हाथ लग गई। चोर नकदी व जेवरात चुराकर वहां से निकल गये। शैतान ने बताया किउसका भाई प्रहलाद सिंह बाहर काम करता है । उनकी पत्नी सीमा कंवर अपने पीहर गई हुई थी । परिवार के बाकी सदस्य पास ही एक अन्य कमरे में सो रहे थे। आज सुबह 5 बजे शैतान सिंह बाड़े में गया तो खिडक़ी टूटी हुई मिली। इसके बाद चोरी का पता चला। इसी गांव में चोरों ने जयलाल पुत्र हरजी गुर्जर के मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया। इस मकान के मेनगेट का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। कमरे में रखे दो बक्सों के चोरों ने ताले चटका दिये। इसके बाद इन बक्सों से सोने का मांदलिया आधा तोला, 250 ग्राम चांदी का कड़ा, 250 ग्राम चांदी के पायजैब और दस हजार रुपये की नकदी चुरा ली। सुबह जाग होने पर चोरी का पता गृहस्वामी को चला। बता दें कि कुछ महीने पूर्व भी चोरों ने इसी जयलाल के घर को निशाना बनाया था ।

बड़े भाई के निधन के चलते दूसरे घर पर था गृहस्वामी

जय लाल गुर्जर का घर सूना था। बताया गया है कि जयलाल के बड़े भाई का निधन हो गया था। इसके चलते वह अपने भाई के घर पर शोक बैठक में गया हुआ था। ऐसे में जयलाल का घर सूना था। इसके चलते उसका मकान सूना था। वहीं दूसरी और हरलाल की पत्नी को बच्चा होने से वह भी वहीं रुकी थी।

बढ़ती चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश

बड़लियास थाना इलाके में चोरों का उत्पात तो नहीं थम रहा है। वहीं पुलिस न तो चोरियों को रोक पा रही है और न ही पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करने में रुची दिखा रही है। आये दिन हो रही चोरियों को लेकर थाना सर्किल में रहने वाले ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

Next Story