अलवर में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

अलवर । जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए DMO में RDX होने की सूचना दी गई। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन फौरन एक्टिव हुआ और पूरे DMO को जल्द से जल्द खाली करवाया गया। DMO परिसर की जांच की जा रही है।
ADC बीना महावर का कहना है कि 14-15 अप्रैल की रात 3:42 बजे अलवर प्रशासन को एक ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल में लिखा था कि अलवर के जिला मजिस्ट्रेट दफ्तर में RDX लगाया गया है। कुछ ही देर में वहां एक बड़ा धमाका हो सकता है। ईमेल मिलते ही अलवर प्रशासन हरकत में आया और पूरे DMO को खाली करवा लिया गया है।
बॉम्ब स्क्वाड टीम को बुलाया
बीना महावर के अनुसार DMO में कार्यरत पुलिस प्रशासन ने कंट्रोल रूम समेत सभी सहायक कर्मचारियों को परिसर से बाहर जाने के निर्देश दिए। पुलिस ने मैन्युअल आधार पर परिसर की जांच की, हालांकि कहीं कोई RDX होने का संकेत नहीं मिला है। जयपुर से बॉम्ब स्क्वाड टीम को मौके पर बुलाया गया है। बॉम्ब स्क्वाड टीम के आने के बाद ही जांच पूरी होगी।