अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी:एसपी बोली- दरगाह को खाली करवाया, सर्च ऑपरेशन जारी; चार थानों की पुलिस तैनात

अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी:एसपी बोली- दरगाह को खाली करवाया, सर्च ऑपरेशन जारी; चार थानों की पुलिस तैनात
X

अजमेर। अजमेर कलेक्ट्रेट और दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और इंटेलिजेंस की टीम हरकत में आ गई है। पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड के जरिए चेक किया जा रहा है।

एसपी वंदिता राणा ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एक मेल मिला है। मेल में अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी दी गई है। मेल मिलने के बाद सभी डिपार्टमेंट एक्टिव हो चुके हैं। कलेक्ट्रेट को पूरी तरीके से चेक किया गया है। अब दरगाह को खाली करवा कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और सीओ शिवम जोशी के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस और सीआईडी की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चल रहा है। चप्पे-चप्पे पर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड से चेकिंग की जा रही है। कलेक्ट्रेट परिसर के विभागों में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाल कर चेक किया जा रहा है।

Next Story