राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ई-मेल में लिखा- सभी मुसलमान तुरंत कोर्ट परिसर छोड़ दें

X
By - मदन लाल वैष्णव |5 Dec 2025 12:15 PM IST
जयपुर । राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना मिली है. हाईकोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड पहुंच गया है. हाईकोर्ट परिसर का सर्च किया जा रहा है.
पहले 31 अक्टूबर को भी हाईकोर्ट में बम की धमकी मिली थी. सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हाईकोर्ट परिसर में सर्च किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. रजिस्ट्रार सीपीसी के यहां मेल पर सूचना दी गई है.
मेल में लिखा- तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामला. मामले ने दुनियाभर के मुसलमानों को नाराज कर दिया है. भाजपा शासित राज्यों की अदालतों में ऐसे ही धमाके होंगे. तभी सनातन धर्म के विरोधी उदय निधि स्टालिन की ताकत समझ आएगी. सात शक्तिशाली RDX बम लगाए गए हैं. सभी मुसलमान तुरंत राजस्थान हाईकोर्ट छोड़ दें.
Next Story
