बाड़मेर कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, मेल में अभिनेता रजनीकांत समेत नेताओं के घर ब्लास्ट की चेतावनी

बाड़मेर कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, मेल में अभिनेता रजनीकांत समेत नेताओं के घर ब्लास्ट की चेतावनी
X

बाड़मेर। बाड़मेर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। धमकी भरा मेल सामने आते ही एहतियातन पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया।

जानकारी के अनुसार मेल में बाड़मेर कलेक्ट्रेट के साथ-साथ तमिलनाडु के प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत एवं वहां के अन्य बड़े नेताओं के घर और कार्यालयों में भी ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। इस गंभीर सूचना के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकाल दिया।

एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर यह धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था। मंगलवार सुबह कलेक्टर के पीए द्वारा इसकी सूचना दिए जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर को खाली कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

सुरक्षा के मद्देनजर डॉग स्क्वायड की टीमों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही अन्य जांच एजेंसियां भी परिसर की गहन तलाशी में जुटी हुई हैं। लोगों को बाहर निकालकर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

मेल में दोपहर 12 बजे तक बम ब्लास्ट करने की धमकी का जिक्र किया गया था, जिसके चलते पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और मेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story