बिंदौली रोकने, मारपीट व पथराव के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार, जेल भेजा

बिंदौली रोकने, मारपीट व पथराव के मामले में पिता-पुत्र सहित तीन गिरफ्तार, जेल भेजा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गुलगांव में रैगर समाज के युवक की बिंदौली में व्यवधान उत्पन्न कर, मारपीट व पत्थर फैंकने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से जेल भिजवा दिया।

मांडलगढ़ डिप्टी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुलगांव में 28 अप्रैल की रात लादूलाल रैगर के बेटे की बिंदौली निकाली जा रही थी। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने बिंदौली को रोक दिया और पत्थर फैंककर बिंदौली में शामिल लोगों से मारपीट की। इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा में बिंदौली निकाली गई। वहीं दुल्हे के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच डीएसपी मांडलगढ़ ने करते हुये भोजा गुर्जर 58, इसके बेटे पप्पू गुर्जर 29 व व भैंरू 35 पुत्र हीरा गुर्जर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Next Story