बोर्ड की 6 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं,: 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। सैकण्डरी परीक्षा एक अप्रैल तथा सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।

टाइम टेबल

माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका परीक्षा- गुरूवार 6 मार्च को अंग्रेजी, मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (IT & ITes), फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी/निजी सुरक्षा/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/बैंकिंग फाईनेंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस/ कन्स्ट्रक्शन/फूड प्रोसेसिंग, बुधवार 12 मार्च को हिन्दी, सोमवार 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञान, बुधवार 26 मार्च को गणित, शनिवार 29 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्रम्), मंगलवार एक अप्रैल को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्रम्)

उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा- गुरूवार 6 मार्च को मनोविज्ञान, शुक्रवार 7 मार्च को चित्रकला, शनिवार 8 मार्च को भूगोल/लेखाशास्त्र/भौतिक विज्ञान, सोमवार 10 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (IT & ITes)/फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म)/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर (इलैक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स)/कृषि (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली)/प्लम्बर/टेलीकॉम, बुधवार 12 मार्च को लोक प्रशासन, शनिवार 15 मार्च को कंठसंगीत/नृत्य कथक/वाद्य संगीत (तबला), (पखावज), (सितार), (सरोद), (वायलिन), (दिलरूबा), (बांसुरी), (गिटार), सोमवार 17 मार्च को दर्शन शास्त्र/सामान्य विज्ञान, मंगलवार 18 मार्च को अर्थशास्त्र/शीघ्र लिपि-हिन्दी/शीघ्र-लिपि अंग्रेजी/कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान, शुक्रवार 21 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, शनिवार 22 मार्च को संस्कृत साहित्य/संस्कृत वाङ्ग्मय, सोमवार 24 मार्च को हिन्दी अनिवार्य, मंगलवार 25 मार्च को गृह विज्ञान, बुधवार 26 मार्च को शारीरिक शिक्षा, गुुरूवार 27 मार्च को समाजशास्त्र, शुक्रवार 28 मार्च को राजनीति विज्ञान/भूविज्ञान/कृषि विज्ञान, शनिवार 29 मार्च को गणित, मंगलवार एक अप्रैल को ऋग्वेद/शुक्ल यजुर्वेद/कृष्ण यजुर्वेद/सामवेद/अथर्ववेद/न्याय दर्शन/वेदान्त दर्शन/मीमांसा दर्शन/जैन दर्शन/निम्बार्क दर्शन/वल्लभ दर्शन/सामान्य दर्शन/रामानन्द दर्शन/व्याकरण शास्त्र/साहित्य शास्त्र/पुराणेतिहास/धर्मशास्त्र/ ज्योतिष शास्त्र/सामुद्रिक शास्त्र/वास्तुविज्ञान/पौरोहित्य शास्त्र, बुधवार 2 अप्रैल को अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिन्दी), गुरूवार 03 अप्रैल को इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/कृषि रसायन विज्ञान/ रसायन विज्ञान, शुक्रवार 04 अप्रैल को कम्प्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस, शनिवार 5 अप्रैल को हिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/गुजराती साहित्य/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य /फारसी/प्राकृत भाषा/टंकण लिपि (अंग्रेजी)

माध्यमिक, माध्यमिक व्यावसायिक एवं प्रवेशिका मूक बधिर (CWSN) परीक्षा- गुरूवार 6 मार्च को अंग्रेजी, मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (प्ज् - प्ज्मे), फुटकर बिक्री/ ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी/ निजी सुरक्षा/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर/कृषि/प्लम्बर/टेलीकॉम/बैंंकिंग फाईनेंशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरेंस/ कन्स्ट्रक्शन/ फूड प्रोसेसिंग, बुधवार 12 मार्च को हिन्दी, सोमवार 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञान, बुधवार 26 मार्च को गणित

उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक मूक बधिर (CWSN) परीक्षा- शुक्रवार 7 मार्च को चित्रकला, शनिवार 8 मार्च को भूगोल, सोमवार 10 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, मंगलवार 11 मार्च को ऑटोमोटिव/ सौंदर्य एवं स्वास्थ्य/ स्वास्थ्य देखभाल/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (प्ज् - प्ज्मे)/फुटकर बिक्री/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी (ट्रेवल एंड ट्यूरिज्म)/अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग (108)/ इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर(इलैक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स)/कृषि (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली)/प्लम्बर/टेलीकॉम, बुधवार 12 मार्च को लोक प्रशासन, सोमवार 24 मार्च को हिन्दी अनिवार्य, मंगलवार 25 मार्च को गृह विज्ञान, गुुरूवार 27 मार्च को समाजशास्त्र, शुक्रवार 28 मार्च को राजनीति विज्ञान, गुरूवार 3 अप्रैल को इतिहास, शनिवार 5 अप्रैल को हिन्दी साहित्य की परीक्षाएं होगी।

Tags

Next Story