उदयपुर फायर:: फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में थानेदार बोनट पर चढ़े,नहीं रोकी कार तो थानेदार ने किया फायर

फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में थानेदार  बोनट पर चढ़े,नहीं रोकी कार   तो थानेदार ने  किया फायर
X

उदयपुर गुजरात की पालनपुर थाना पुलिस धोखाधड़ी मामले कार के सुखेर थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के खारा कुंआ इलाकेमें कार सवार फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में थानेदार कार के बोनट पर चढ़ गए। आरोपी ने गाडी नहीं रोकी और करीब आधा किलोमीटर तक बोनट पर बैठे थानेदार को घुमाता रहा। तभी थानेदार ने बचाव में आरोपी पर अपनी पिस्टल से फायरिंग कर हिया । इसके बाद वे गाडी से नीचे गिर गए और आरोपी फरार हो गया। पालनपुर थानाधिकारी जयदीप सरवैया ने आरोपी जालोर निवासी सुरेश राजपुरोहित के खिलाफ सुखेर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब नाकाबंदी करते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है।

पालनपुर थानाधिकारी जयदीप सरवैया ने बताया कि आरोपी एक धोखाधड़ी मामले में वांटेड है। इसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस सहित अन्य मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसका पीछा किया।पुलिस की टीम जैसे ही आरोपी की कार की तरफ पहुंची तो इतने में ही उसने तेज रफ्तार करते हुए भागने की कोशिश की। इतने में थानाधिकारी जयदीप आरोपी की कार के बोनट पर चढ़ गए। आरोपी ने कार नहीं रोकी तो थानाधिकारी ने बचाव में उस पर फायरिंग कर दी। तब भी आरोपी नहीं रुका और फरार हो गया।

Tags

Next Story