राह चलते लोगों को टक्कर मारकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 की मौत, 4 घायल

राह चलते लोगों को टक्कर मारकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 2 की मौत, 4 घायल
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में मंगलवार को राह चलते लोगों को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गये, जिन्हें बनेड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के लिए रैफर कर दिया।

बनेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक मदन लाल ने बीएचएन को बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर लाद कर बनेड़ा से राक्षी की ओर जा रही थी। दोपहर करीब ढाई बजे राक्षी बायपास पर ट्रैक्टर-ट्रॉली राह चलते लोगों को टक्कर मारने के बाद पलट गई। हादसे में राक्षी निवासी देबीलाल 35 पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर व बनेड़ा निवासी रामपाल 60 पुत्र केला बलाई की मौत हो गई। वहीं राक्षी निवासी भैंरू 54 पुत्र उगमा गुर्जर, राधेश्याम 45 पुत्र हीरालाल कुमावत,बनेड़ा निवासी पिंटू 35 पुत्र जगदीश सांसी व गोविंद 35 पुत्र श्यामलाल सांसी घायल हो गये। इन घायलों को बनेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को रैफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये।

Next Story