सीकर में मातम में बदली मकर संक्रांति: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार की 7 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक

सीकर में मातम में बदली मकर संक्रांति: ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार की 7 महिलाओं की मौत, 3 की हालत नाजुक
X

फतेहपुर/ । मकर संक्रांति के पर्व पर राजस्थान के सीकर जिले से एक अत्यंत हृदयविदारक खबर सामने आई है। जयपुर-बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की 7 महिलाओं की मौत हो गई। यह परिवार एक अंतिम संस्कार से लौट रहा था, तभी घर पहुँचने से मात्र 5 किलोमीटर पहले यह काल का ग्रास बन गया।

मोड़ पर ओवरटेक बना काल, कार के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। डीवाईएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हरसावा गांव के आगे मोड़ पर ओवरटेक करने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।





मृतकों में मां-बेटी और पुत्रवधुएं शामिल

इस हादसे ने रघुनाथपुरा निवासी एक ही परिवार को पूरी तरह उजाड़ दिया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है:

मोहिनी देवी (80 वर्ष) और उनकी बेटी इंद्रा (60 वर्ष)।

पुत्रवधुएं तुलसी (45 वर्ष) और चंदा देवी (55 वर्ष)।

देवरानी संतोष (45 वर्ष) और जेठ के बेटे की बहू आशा (60 वर्ष)।

अस्पताल में मची चीख-पुकार, 3 रेफर

हादसे के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल मोहिनी की पोती सोनू, पुत्रवधु बरखा और चालक वसीम को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है।

अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार

मृतका मोहिनी देवी की ननद का लक्ष्मणगढ़ में निधन हो गया था, जहां पूरा परिवार चार अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर दाह संस्कार में शामिल होने गया था। वापसी में एक गाड़ी, जिसमें 8 महिलाएं सवार थीं, हादसे का शिकार हो गई। हादसे की खबर मिलते ही ट्रोमा सेंटर पर जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा।

सावधानी की अपील: भीलवाड़ा हलचल अपने पाठकों से अपील करता है कि हाईवे पर वाहन चलाते समय ओवरटेक करने में सावधानी बरतें और मोड़ पर गति धीमी रखें।

प्रदेश की हर बड़ी और सटीक खबर के लिए जुड़े रहें 'भीलवाड़ा हलचल' के साथ।




Next Story