हरिपुरधार में दर्दनाक बस हादसा, 12 की मौत 33 घायल

हरिपुरधार में दर्दनाक बस हादसा, 12 की मौत 33 घायल
X

हरिपुरधार|हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 यात्री घायल हो गए। हादसा हरिपुरधार बाजार से करीब 100 मीटर पहले हुआ, जब शिमला से कुपवी जा रही एक निजी बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

जिला प्रशासन के अनुसार घायलों में एक बच्ची समेत चार की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची को नाहन और तीन अन्य घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार हरिपुरधार, राजगढ़ और नाहन के अस्पतालों में चल रहा है।

सिरमौर की जिला कलेक्टर प्रियंका ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में बस के स्किड होने से हादसा होने की आशंका है। वहीं एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने कहा कि घटनास्थल पर घना कोहरा था, जिससे बस के फिसलने की संभावना जताई जा रही है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

हादसे के बाद बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस की छत चेसिस से अलग हो गई और पीछे के टायर उखड़कर दूर जा गिरे। बस के नीचे दबे कई यात्रियों को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पांच से अधिक यात्री बस के नीचे दबे थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। नाहन से मेडिकल टीम को भी हरिपुरधार अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित कई नेताओं ने भी घटना पर दुख जताया है।

Next Story