Mandalgarh News: ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-बेटे और भतीजे को कुचला, मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत

मांडलगढ़ (महावीर सेन) । नेशनल हाईवे-758 पर ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्र और भतीजे को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार, मांडलगढ़ से चित्तौड़गढ़ जाने वाले हाईवे पर भारजी का खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया।
हादसे में बाइक सवार पिता के गंभीर चोट आई। जबकि बेटे और भतीजे का सिर फट गया। सड़क पर खून फैल गया। तीनों ने वहीं दम तोड़ दिया।
मांडलगढ़ थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया- नेशनल हाईवे-758 पर भार जी का खेड़ा गांव के पास एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वहां एक ट्रेलर बाइक को टक्कर मार कर भाग गया।
ट्रेलर सामान से भरा था, जो मांडलगढ़ की ओर जा रहा था। वहीं बाइक सवार मांडलगढ़ से आ रहे थे। हादसे में चित्तौड़गढ़ के बेगूं थाना क्षेत्र के चेची गांव निवासी जगदीश (55) पुत्र केसरिया कंजर, उनके बेटे राकेश कंजर (25) और भतीजे किशन पुत्र देवा कंजर की मौत हो गई। बाइक के नंबर के आधार पर उनकी पहचान की गई।
फिलहाल तीनों की बॉडी को मांडलगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजन के आने पर पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार- तीनों गोवटा माता क्षेत्र में रहने वाले अपने बीमार परिजन सुरेश कंजर से मिलकर और माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे थे। तीनों खेती और मजदूरी का काम करते हैं।
