परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा: 14 अवैध बालवाहिनी जब्त, 70 को नोटिस जारी, स्कूल संचालकों में हडक़ंप

X

भीलवाड़ा बीएचएन। परिवहन विभाग ने बाल वाहिनी समिति की बैठक के बाद विशेष अभियान चलाते हुये बालवाहिनियों पर शिकंजा कसा है। इसी के तहत 14 अवैध बालवाहिनियां जब्त की गई, जबकि 70 को नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया गया। इस कार्रवाई के बाद निजी स्कूल संचालकों में खलबली मची हुई है।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बाल वाहिनी समिति की बैठक में मिले निर्देशों की पालना के लिए विभाग ने जिले में विशेष अभियान चलाया है। इसी के तहत उडऩदस्तों ने आवंटित क्षेत्र के अनुसार, बाल वाहिनियों की जांच की। इस दौरान 14 बालवाहिनियां अवैध रूप से चलती मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके साथ रेकार्ड के अनुसार विश्लेषण करने के बाद 70 बालवाहिनियों को धारा 56 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किये गये। नोटिस में निजी स्कूल संचालकों को तीन दिन का समय दिया गया है। इसके बाद भी खामियां दूर नहीं की गई तो कठोर कार्रवाई करते हुये धारा 39 मोटर वाहन एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। स्कूली बच्चों के परिवहन संबंधी गंभीर मुद्दे पर परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाते हुए ऐसे स्कूली संचालकों को व्यक्तिश: जिम्मेदार माना है। साथ ही स्कूल संचालकों को विभाग द्वारा जारी बालवाहिनी संबंधी आदेश की पूर्ण पालना करने संबंधी निर्देश जारी किये गये। भविष्य में ऐसे संचालकों की मान्यता रद्ध करने के लिए शिक्षा विभाग को भी लिखा जाएगा।

Next Story