आधीरात को ट्रेलर में घुसी ट्रेवल्स बस: परिचालक की मौत, अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

X

भीलवाड़ा बीएचएन। चित्तौडग़ढ़़- कोटा हाइवे पर नला का माताजी क्षेत्र में बीती देर रात ट्रैवल्स बस आगे चल रहे बजरी परिवहन करते ट्रेलर से टकरा गई। हादसा, ट्रेलर चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से हुआ। हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री चोटिल हुये हैं। अचानक भिड़ंत से हुये धमाके के चलते यात्री नींद से उठकर सहम गये। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

बिजौलियां थाने के दीवान हरिसिंह ने बीएचएन को बताया कि सत्यम ट्रैवल्स की बस अहमदाबाद से भिंड जा रही थी। यह बस रात करीब 12 बजे कोटा हाइवे पर नला का माताजी क्षेत्र में पहुंची। ट्रैवल्स के आगे बजरी से लदा ट्रेलर चल रहा था। चालक ने अचानक ट्रेलर को ब्रेक लगा दिये, जिससे बस टकरा गई। हादसे में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटे थाना इलाके में रहने वाले भूरे उर्फ दीपू 25 पुत्र मनोज पुरोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। चार अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई। बताया गया है कि जब हादसा हुआ, तब बस में करीब 50 यात्री थे, जिनमें से अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। भिड़ंत से हुये धमाके से यात्रियों की नींद खुल गई। यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। उधर, 108 एंबुलेंस से घायल परिचालक को कोटा भिजवा दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस बीच, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक़ से हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया। दीवान सिंह ने शनिवार को कोटा पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया।

Next Story