ट्रंप ने चीन पर फिर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, बढ़ाकर किया 245%

ट्रंप ने चीन पर फिर फोड़ा ‘टैरिफ बम’, बढ़ाकर किया 245%
X

नई दिल्ली । अमेरिका और चीन के बीच ‘टैरिफ वॉर’ में समय-समय पर नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच टैरिफ की यह जंग भी काफी गंभीर हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत 75 देशों को इस टैरिफ से राहत देते हुए इस पर 90 दिन की रोक लगाते हुए सिर्फ 10% का रेसिप्रोकल टैरिफ ही लागू किया है, पर चीन को कोई राहत नहीं दी। ट्रंप ने चीन पर ही सबसे पहले टैरिफ लगाया था और समय के साथ ही इसमें इजाफा करने से भी पीछे नहीं हट रहे। ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 145% किया था। अब एक बार फिर ट्रंप ने चीन को बड़ा झटका दे दिया है।

ट्रंप ने एक बार फिर चीन पर ‘टैरिफ बम’ फोड़ दिया है। ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 245% तक करने का फैसला लिया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है।

Next Story