टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा यू-टर्न, 90 दिनों की दी राहत; लेकिन चीन पर लगाया 125% टैक्स

X
By - भारत हलचल |9 April 2025 11:23 PM IST
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि बाजार में मंदी के बीच नए टैरिफ को 90 दिन तक के लिए टाल रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका चीन के टैरिफ में वृद्धि कर रहा है। अमेरिका ने चीन पर अब तक 125 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।
मस्क ने की थी ट्रंप से टैरिफ टालने की अपील
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का अब अपने ही देश में विरोध होना शुरू हो गया है। ट्रंप के सबसे करीबी एलन मस्क ने भी ट्रंप से पारस्परिक शुल्क पर विचार करने की अपील की थी। जबकि अमेरिकी अरबपति निवेशक बिल एकमैन ने नए टैरिफ को 90 दिन तक के लिए टालने की अपील की थी।
Tags
Next Story
