ट्रंप ने वॉशिंगटन में पुलिस का नियंत्रण अपने हाथ में लिया, शहर में नेशनल गार्ड किए तैनात

ट्रंप ने वॉशिंगटन में पुलिस का नियंत्रण अपने हाथ में लिया, शहर में नेशनल गार्ड किए तैनात
X

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डी.सी. में सुरक्षा व्यवस्था का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। शहर में हालात पर काबू पाने के लिए नेशनल गार्ड की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।



सूत्रों के मुताबिक, यह कदम बढ़ते तनाव और संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए उठाया गया है। शहर के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, साथ ही पुलिस और गार्ड के संयुक्त गश्त की व्यवस्था की गई है। यह भी कहा कि नेशनल गार्ड के सैनिकों को "कानून, व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को पुनः स्थापित करने" के लिए वाशिंगटन, डीसी में तैनात किया जाएगा। ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के अपने कर्तव्यों का पालन करने की अनुमति दी जाएगी।

शहर में तैनात किए गए सैकड़ों FBI एजेंट

ट्रंप ने कहा कि उनका लक्ष्य वॉशिंगटन को 'आज आजाद कराना' है और 'निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या या चोट पहुंचाने के दिनों को खत्म करना' है। लगभग 500 संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारी (फेडरल लॉ एनफोर्समेंट ऑफिसर्स) राजधानी में तैनात किए जा रहे हैं।इनमें 100 से ज्यादा एफबीआई एजेंट और करीब 40 एजेंट अल्कोहल, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक ब्यूरो (एटीएफ) के होंगे।

ट्रंप के इस फैसले को 'अपराध के खिलाफ सख्त' नीति का हिस्सा माना जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं है कि इससे बेघरपन और अपराध की जड़ों पर कितना असर पड़ेगा।बता दें कि एफबीआई, आईसीई, डीईए और एटीएफ सहित एक दर्जन से अधिक संघीय एजेंसियों के सैकड़ों अधिकारी और एजेंट हाल के दिनों में पूरे शहर में फैल चुके हैं।

Tags

Next Story