-बनास नदी में दबिश, कारोई पुलिस ने पोकलेन व एक एस्कॉर्ट वाहन, काछोला पुलिस ने पकड़ा बजरी भरा ट्रक

भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस की बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी के तहत कारोई पुलिस ने बनास नदी में दबिश देकर एक पोकलेन मशीन व एस्कॉर्ट में लगी बोलेरो को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि काछोला पुलिस ने बजरी परिवहन करते ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि आरोपित भाग निक ले।
कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के आदेश से चलाये जा रहे अभियान के तहत बनास नदी में दबिश दी। जहां अवैध बजरी खनन व परिवहन में लगी एक पोकलेन व एक एस्कॉर्ट में प्रयुक्त बोलेरो का जब्त कर गुर्जरों का मोहल्ला हथई का देवरा दड़बा निवासी नारायण लाल पुत्र शंकर लाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एमएमआरडी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उधर, काछोला थाने के सहायक उप निरीक्षक श्रवण सिंह ने मुखबिर सूचना पर बनास नदी में दबिश दी। जहां पुलिस को देखकर बजरी भरे ट्रक को चालक हसलों का खेड़ा की ओर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक रुकवाया, तभी चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक पर तिरपाल बंधा था, जिसे हटाकर देखा तो उसमें बजरी भरी थी। इस ट्रक को पुलिस थाने ले गई। कार्रवाई में एएसआई श्रवण सिंह, हेड कांस्टेबल मोहन लाल मीणा, सिपाही गोपेश कुमार ,पवन कुमार नितेश, विकास कुमार मीणा शामिल थे।