एलटी लाइन से सीधे तार जोडक़र बिजली चोरी करने की आरोपित महिला सहित दो गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। एलटी लाइन से सीधे तार जोडक़र बिजली चोरी करने के मामले में महिला सहित दो आरोपितों को विद्युत चोरी निरोधक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी मेघना त्रिपाठी ने बीएचएन को बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अधिषाशी अभियंता राम खिलाडी मीणा 25 अगस्त 2023 को सर्तकता चेकिंग के दौरानचन्द्रशेखर आजाद नगर पहुंचे। जहां गैर उपभौकता श्रीमती बाडोद देवी उर्फ़ बाड़ो देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद सांसी नें एलटी लाईन से सीधे तार लगाकर विद्युत चोरी करती मिली। इसी तरह 4 अप्रैल 2023 को सर्तकता चेकिंग के दौरान हरणी कलां में गैर उपभोक्ता कालु जाट पुत्र नन्दा जाट एलटी लाईन से सीधे तार लगाकर विधुत चोरी करते मिला। इन दोनों के खिलाफ अधिशाषी अभियंता ने विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बाड़ोद देवी सांसी व कालू जाट को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने के आदेश दिये गये। थाना प्रभारी त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित महिला की 4 और कालू जाट की 8 माह से पुलिस को तलाश थी।

Next Story