जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्यवाही: 3.7 करोड़ रुपए के गांजे के साथ दो यात्री गिरफ्तार

3.7 करोड़ रुपए के गांजे के साथ दो यात्री गिरफ्तार
X

जयपुर। डॉयरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (DRI) की बुधवार देर रात राजधानी जयपुर एयरपोर्ट पर हुई कार्रवाई में भी नशे की तस्करी के बड़े सबूत मिले हैं।





राजस्थान नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के बाहर खुलेआम नशे का कारोबार हो रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। मंगलवार देर रात DRI अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर जयपुर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट संख्या FD 130 से आए दो यात्रियों को हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) के साथ पकड़ा। जानकारी के अनुसार DRI अधिकारियों को महिला यात्री के ट्रॉली बैग से हाइड्रोपोनिक वीड मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस 3.7 किलो हाइड्रोपोनिक वीड की कीमत 3.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जयपुर ने नशे की तस्करी सिंडिकेट से जुड़े एक युवती और एक युवक को गिरफ्तार करके बुधवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। वहां से न्यायालय के आदेश के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Tags

Next Story