15 लाख की रिश्वत लेने के मामले में दो तहसीलदार गिरफ्तार

जयपुर ) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जैसलमेर जिले में भणियाणा तहसील में पदस्थापित तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और फतेहगढ़ तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी जयपुर की स्पेशल यूनिट द्वितीय को शिकायत मिली कि परिवादी के द्वारा तहसील क्षेत्र फतेहगढ़ जिला जैसलमेर में खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री, नामान्तरण दर्ज, पैमाईस एवं तहसील भणियाणा में खरीदी जाने वाली जमीन की रजिस्ट्री, नामान्तरण एवं पैमाईस कराने के लिये श्रीमती चौधरी एवं श्री शर्मा एवं अन्य द्वारा 60 लाख रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है।एसीबी के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरा ने बताया कि परिवादी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण में सुविधा के बदले दोनों तहसीलदार 60 लाख रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहे थे. एसीबी ने सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई. इसके बाद भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा गोदारा और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश को परिवादी से 15 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.