शाहपुरा में दो दर्दनाक हादसे: लिफ्ट में फंसी नौ साल की बच्ची की मौत, कंटेनर की टक्कर से ग्रामीण की जान गई

भीलवाड़ा। शाहपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग हादसों में नौ साल की बच्ची और एक बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। दोनों घटनाओं से इलाके में शोक की लहर छा गई है।
पहला हादसा: दुकान की लिफ्ट में फंसी मासूम
सहायक उप निरीक्षक सोराज ने बताया कि शाहपुरा निवासी व्यापारी सोभित झंवर की आठ वर्षीय बेटी अरषी शनिवार को उनकी दुकान में खेल रही थी। खेलते समय वह अचानक दुकान में लगी लिफ्ट की चपेट में आ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई अरषी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
दूसरा हादसा: कंटेनर की चपेट में आया बाइक सवार
इसी थाना सर्किल के नई आरणी रोड हाइवे पर शनिवार शाम दूसरा हादसा हुआ। एएसआई सोराज के अनुसार, भगवानपुरा नई आरणी निवासी भैंरूलाल (४५) पुत्र गोकुल भील बाइक पर शाहपुरा से अपने गांव लौट रहा था। हाइवे क्रॉस करते समय भीलवाड़ा की ओर जा रहे कंटेनर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि भैंरूलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। भैंरूलाल का पोस्टमार्टम रविवार सुबह किया जाएगा। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
