दो युवकों की विषाक्त सेवन से मौत, एक ने दवा जानकर तो दूसरे ने अवसाद में आकर किया सेवन

दो युवकों की विषाक्त सेवन से मौत, एक ने दवा जानकर तो दूसरे ने अवसाद में आकर किया सेवन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक की जहरीली वस्तु के सेवन, जबकि दूसरे की अवसाद में आकर कीटनाशव दवा खाने से मौत हो गई।

गुलाबपुरा थाने के दीवान महेंद्र सिंह ने बताया कि हुरड़ा निवासी धनराज 23 पुत्र शिवदयाल खटीक ने अनजाने में सिर दर्द की दवा जानकर जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। उसे पहले गुलाबपुरा व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। धनराज 5 भाइयों में एक और अविवाहित था। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई दिनेश ने पुलिस को दी।

इसी तरह एक अन्य घटना बिजय नगर थाना इलाके में हुई। थाने के दीवान गोपीलाल ने बताया कि बरल, संजय नगर निवासी राजाराम 40 पुत्र गणपतलाल ब्राह्मण ने मानसिक अवसाद में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे से परिजन उसे बिजय नगर अस्पताल ले गये, जहां हालत गंभीर होने से उसे बिजय नगर से रैफर कर दिया गया। राजाराम को परिजन भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story