उदयपुर सांसद को जान से मारने की धमकी, कंगना रनौत की तरह गेम बजाने की बात लिखी

उदयपुर सांसद को जान से मारने की धमकी, कंगना रनौत की तरह गेम बजाने की बात लिखी
X

उदयपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने मन्नालाल रावत को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में सांसद रावत ने पुलिस को सूचित कर मामला दर्ज करवा दिया है, जिसके बाद से ही साइबर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।



बता दें कि कुछ दिन पहले सांसद ने एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया था। जब इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की गई तो कुछ लोगों को पंसद नहीं आई। इसी के चलते कुछ लोगों ने वीडियो पोस्ट पर ही कमेंट करते हुए सांसद को धमकी दे डाली। जैसे ही ये धमकियां सांसद ने देखी तो उन्होंने बिना देरी पुलिस को इस बारे में सूचित किया और उनसे कार्रवाई करने के लिए कहा।



बताते चलें, कानूराम मीणा के नाम से बनाई गई एक प्रोफाइल के जरिए वीडियो पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा गया है, बहुत जल्द उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। याद रखना मन्नालाल बहुत जल्द तुम्हारी वाडीया उठने वाली है। जय जोहार जिंदाबाद। इससे एक दिन पहले इसी शख्स ने एक अन्य कमेंट में लिखा था, कंगना रनौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ रहा है। इसको सांसद बना के जनता ने गलत कर दिया।

बीजेपी ने उदयपुर लोकसभा सीट पर अर्जुनलाल मीणा का टिकट काटकर मन्नालाल रावत पर बड़ा दांव खेला था। इस परीक्षा में वे पास भी हो गए। मन्नालाल रावत ने कांग्रेस के ताराचंद मीणा को दो लाख 61 हजार वोटों से हरा दिया। यह आंकड़ा सभी को चौंकाने वाला था। क्योंकि यह यहां सबसे नया चेहरा है। माना जा रहा था कि इस सीट पर BTP का ज्यादा दबदबा है और उससे पार पाने के लिए मन्नालाल रावत पर दांव खेला गया था।

सोशल मीडिया पर धमकी मिलते ही सांसद डॉ. मन्नालाल रावत टेंशन में आ गए। उन्होंने इस बारे में तत्काल प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की। शर्मा ने उदयपुर के एसपी योगेश गोयल को सांसद मन्नालाल को सुरक्षा मुहैया कराने और धमकीबाज को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि पिछले माह राज्य के कैबिनेट मंत्री जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी को भी इसी किस्म के सिरफिरे ने जान से मारने की धमकी दी थी। खराड़ी को धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story