आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली-भीलवाड़ा के सट्टेबाज को लाइन देने वाला उदयपुर का मास्टरमाइंड अमित माली गिरफ्तार

आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली-भीलवाड़ा के सट्टेबाज को लाइन देने वाला उदयपुर का मास्टरमाइंड अमित माली गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। आईपीएल मैच पर सट्टे की खाईवाली के मामले में भीमगंज पुलिस ने मास्टर माइंड अमित माली को गिरफ्तार किया है। यह आरोपित उदयपुर के कोलीवाड़ा का रहने वाला है और इसी से भीलवाड़ा के सट्टेबाज ने लाइन ले रखी थी। खास बात यह है कि सट्टे में लाभ होने पर स्थानीय सट्टेबाज, राशि अमित माली को देते थे, जबकि हानि होने पर उससे राशि ली जाती थी।

भीमगंज थाना प्रभारी गजेंद्रसिंह राठौड़ के अनुसार, 25 मार्च को थाने के सहायक उप निरीक्षक सीताराम को डीएसटी से अवैध जुआ-सट्टा की सूचना मिली।सूचना पर रात 12.30 बजे पुलिस टीम ने पॉलोटैक्निक कॉलेज के पास तिलकनगर में सुनसान जगह से तीन लोगों को पकड़ा, जो एक स्कूटी पर जुआ -सट्टा चलाते दिखाई दिये। पुलिस ने घेरा डालकर तीनों को पकड़ा। इनमें सेक्टर आठ आरसी व्यास कॉलोनी निवासी योगेश 25 पुत्र देबीलाल धोबी, फ्लेट नंबर 201 मंगलम प्लाजा, भवानी नगर निवासी तरुण 35 पुत्र बाबूलाल समदानी व मूलतया बांदनवाड़ा हाल विजयसिंह पथिकनगर निवासी वीरेंद्र सिंह 30 पुत्र भूपेंद्र सिंह राठौड़ शामिल थे। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान योगेश धोबी के पास 11 एंड्रायड मोबाइल फोन, 16 एटीएम कार्ड मिले। इसके साथ ही योगेश के पास 500, 200 और 100-100 के नोट सहित कुल 1 लाख 80 हजार रुपये मिले। वहीं तरुण के पास एक मोबाइल और 22 हजार रुपये, जबकि वीरेंद्र के पास एक मोबाइल और 40 हजार रुपये मिले। तीनों आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे, आईपीएल मैच के सीधे प्रसारण पर सट्टा लगाकार खाईवाली कर रहे हैं।

आरोपितों ने कबूल किया कि तीनों आरोपितों ने यह भी कबूल किया कि तरुण समदानी ने उदयपुर के अमित माली नामक युवक से मोबाइल पर लाइन ले रखी है। वहीं तरुण समदानी ने वीरेंद्र सिंह को, जबकि वीरेंद्र सिंह ने योगेश को लाइन दे रखी है। क्रिकेट मैच का सौदा भीलवाड़ा में काटा जाता है। लाभ होने पर पैसा अमित को दिया जाता है, जबकि हानि होने पर अमित सै पैसे लेते हैं। आरोपितों ने कबूला कि उन्हें लाभांश का दो प्रतिशत कमिशन मिलता है। इस मामले में पुलिस ने कोलीवाड़ा उदयपुर के इस मास्टर माइंड अमित पुत्र जीवनराम माली को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Next Story