विषाक्त वस्तु सेवन से अचेत महिला की उदयपुर में मौत

विषाक्त वस्तु सेवन से अचेत महिला की उदयपुर में मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सहाड़ा गांव की एक महिला की विषाक्त सेवन के बाद उदयपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गंगापुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दी।

गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाशचंद्र ने बताया कि चार अप्रैल शुक्रवार को उदयपुर के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली कि सहाड़ा निवासी नेहा 18 पत्नी सुनील बैरवा तीन अप्रैल को विषाक्त सेवन से हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती हुई थी। जहां उपचार के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया। उधर, परिजन नेहा का शव गंगापुर ले आये। जहां पोस्अमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस बीच, मृतका के पिता धमाणा, कपासन निवासी कन्हैयालाल पुत्र भैंरूलाल जटिया ने पुलिस को अकाल अचानक मौत से संबंधित रिपोर्ट दी। पुलिस का कहना है कि नेहा की शादी सात साल पहले हुई थी। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story