बेकाबू मार्शल गाड़ी ने परिवार को मारी टक्कर, बेटे की मौत, दंपती घायल

भीलवाड़ा बीएचएन । शंभुगढ़ थाने के बारणी चौराहे पर मंगलवार को बेकाबू मार्शल गाडी ने बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया। हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि दंपती घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हाथीसर निवासी घायल मोहन सिंह 40 पुत्र भंवरसिंह रावत ने जिला अस्पताल में मीडिया को बताया कि मंगलवार सुबह वह अपनी बहन से मिलने उसके ससुराल भगवानपुरा गया था। उसके साथ पत्नी मीठू देवी व 5 साल का बेटा पंकज सिंह भी थे। करीब एक घंटे बहन के घर रुके। इसके बाद तीनों पुन: बाइक से अपने घर जा रहे थे। बारणी चौराहे पर सामने से आती एक बेकाबू मार्शल गाड़ी को देखकर उसने अपनी बाइक सडक़ किनारे बाड़ के पास ले जाकर रोक दी। इसके बावजूद इस बेकाबू वाहन के चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुये उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में वह, उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गये। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, उपचार के दौरान पंकज सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम बुधवार सुबह होगा।
