रेलवे फाटक पर अचेत मिला अज्ञात युवक,अस्पताल में किया मृत घोषित

रेलवे फाटक पर अचेत मिला अज्ञात युवक,अस्पताल में किया मृत घोषित
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में रेलवे फाटक के नजदीक टेंपो स्टैंड पर अचेत मिले युवक को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने राजस्थान के सभी पुलिस स्टेशनों व जीआरपी थानों को मृतक का फोटो लगा पेंपलेट ई-मेल किया है।

प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि बुधवार को रेलवे फाटक के नजदीक टेंपो स्टैंड पर एक अज्ञात युवक बेहौशी की हालत में पड़ा मिला। उसके पास बेग भी था, जिसमें सिक्युरिटी गार्ड की डे्रस व बेल्ट मिली । युवक को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पहचान के अभाव में मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पुलिस ने बताया कि मृतक 35-40 साल का है, जिसका रंग गेहूंआ, कद 5.5 फीट, शरीर दुबला-पतला है। वह मटमेले रंग का टीशर्ट और करीम गहरे नीले रंग की जींस पहने हुये है। सिर में काले बाल और चेहरे पर हल्की दाढ़ी है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए सभी जीआरपी थानों के साथ ही प्रदेशभर के पुलिस स्टेशनों को मृतक की सूचना ई-मेल की है।

Next Story