स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मियों को सीएम ने दिए कई तोहफे: वर्दी और मेस भत्ता बढ़ाया, रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में कस कर सकेंगे निशुल्क यात्रा

वर्दी और मेस भत्ता बढ़ाया, रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में कस कर सकेंगे निशुल्क यात्रा
X

जयपुर ।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस स्थापना दिवस पर पुलिस कर्मियों को कई तोहफे दिए हैं, भजनलाल ने वर्दी में अस्पत बढ़ाने के साथ ही अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी निशुल्क यात्रा की घोषणा की है इसी के साथ अन्य कर्मचोरियों के भत्तों में भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

बुधवार को राजस्थान पुलिस एकेडमी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 हजार रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए ,कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिस वालों का मेस भत्ता 2400 रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपए करने की घोषणा की।

पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे। पुलिस के काम से प्रदेश या प्रदेश से बाहर जाने पर यह सुविधा मिलती है।

पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने परेड की सलामी ली।

इस मौके पर भजनलाल शर्मा ने जेलकर्मी, होमगार्ड, नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ, वनकर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने के भी संकेत दिए। सीएम ने पुलिसकर्मियों के समय पर प्रमोशन के लिए सरकार के स्तर पर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है।

Next Story