गुलाबपुरा में ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, नहीं हुई शव की पहचान
भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा में प्रताप नगर कॉलोनी क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में शव बूरी तरह क्षत-विक्षत हो जाने से अभी शव की पहचान नहीं हो पाई। शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
गुलाबपुरा थाने के दीवाल दलाराम ने बीएचएन को बताया कि गुलाबपुरा में रूपाहेल रोड स्थित प्रताप कॉलोनी में बागरिया परिवारों के मकान के सामने शनिवार को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन, अजमेर से भीलवाड़ा जा रही थी। हादसे के बाद पायलेट ने ट्रेन रोक दी और शव को इसी ट्रेन से भीलवाड़ा स्टेशन ले जाया गया, जहां जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। चेहरा व शरीर बूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक का रंग सांवला, सिर पर छोटे बाल है। वह आसमानी रंग का टीशर्ट और लाल अंडरवियर और ब्लैक टोपी पहने हुये है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।