UPDETE NEWS तेज धमाके के साथ होटल में लगी भीषणआग, 2 कर्मचारी झुलसे, 3 बाइक खाक, एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन । भीम-गुलाबपुरा नेशनल हाइवे किनारे स्थित कीड़ीमाल चौराहा स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह अचानक लगी आग से सबकुछ जल गया और दो कर्मचारी झुलस गये । तीन बाइक के साथ ही फर्नीचर, सामान भी स्वाहा हो गये। आगजनी के चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया। आग पर दमकलों की मदद से काबू पाया गया। प्रारंभिकतौर पर होटलवालों ने आग का कारण चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट होना बताया है, जबकि पुलिस ने वास्तविक कारणों की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये हैं। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। उधर, झुलसे दोनों कर्मचारियों को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे को जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुनलाल ने बताया कि कीड़ीमाल निवासी हरफूल पुत्र गोवर्धन सुथार की भीम-गुलाबपुरा हाइवे स्थित कीड़ीमाल चौराहे पर बाबा रामदेव भंडारा होटल स्थित है। जहां मंगलवार सुबह करीब दस-ग्यारह बजे अचानक तेज धमाका हुआ और होटल आग का गोला बन गई। इससे होटल पर कार्य कर रहे आसींद निवासी सलीम पुत्र नजीर मोहम्मद व नीमच निवासी जूबेद पुत्र जाहिद झुलस गये। होटल के वहां खड़ी तीन बाइक भी आग की लपटों से घिर गई। इस भीषण घटना में होटल के साथ ही वहां रखा सामान, फर्नीचर और तीनों बाइक जल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी के साथ करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल के दोनों और हाइवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके चलते हाइवे पर लंबा जाम लग गया। आग इतनी भीषण थी कि कोई भी व्यक्ति नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। बाद में मौके पर पहुंची दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
थाना प्रभारी का कहना है कि आग के कारणों की जांच के लिए एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्रित किये हैं। उधर, होटल संचालक ने आग चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगना बताया है, जिसे पुलिस ने संदिग्ध माना है। पुलिस का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट, बायो डीजल या केमिकल के कारण भी लग सकती है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
...और बच गया मनोहर, पुलिस को दी रिपोर्ट
थाना प्रभारी ने बताया कि इस आगजनी को लेकर कीडीमाल के ही मनोहरलाल रैगर ने रिपोर्ट दी। मनोहर चाय पीने होटल पर गया था। वहां उसने अपनी बाइक खड़ी की। जहां दो अन्य बाइक भी खड़ी थी। उसके फोन पर कॉल आया। इसे लेकर वह कॉल अटेंड कर एक और चला गया। इसी दौरान पीछे से होटल में धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि मनोहर के हाथ से मोबाइल भी नीचे गिर गया। मनोहर ने यह घटना होटल संभाल रहे जूनैद व सलीम की लापरवाही से घटित होना बताया है। पुलिस ने मनोहर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।