वीडियो कोच के परिचालक की संदिग्ध मौत , परिजन बोले—अज्ञात लोगों ने बस पर फेंका पत्थर, सीने पर लगी चोट से गई जान, मुआवजे के लिए मोर्चरी पर प्रदर्शन

वीडियो कोच के परिचालक की संदिग्ध मौत , परिजन बोले—अज्ञात लोगों ने बस पर फेंका पत्थर, सीने पर लगी चोट से गई जान, मुआवजे के लिए मोर्चरी पर प्रदर्शन
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सूरत–भीलवाड़ा मार्ग पर संचालित वीडियो कोच बस के परिचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि नबीपुर के पास अज्ञात लोगों द्वारा फेंका गया पत्थर बस का शीशा तोड़ता हुआ परिचालक के सीने पर लगा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जिला अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। दिनभर चले विवाद के बाद शाम को ट्रैवल्स संचालक से सहमति बनने पर मामला शांत हुआ और परिजन बिना पोस्टमार्टम शव ले गए।

ये बताई घटना

सुभाषनगर थाना पुलिस के अनुसार कुराड़िया निवासी 52 वर्षीय उदयलाल पुत्र छीतर एक ट्रैवल्स कंपनी की वीडियो कोच बस में परिचालक था। वह सूरत–भीलवाड़ा रूट पर ड्यूटी कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले रात के समय बस नबीपुर के पास पहुंची तो अज्ञात लोगों ने बस पर पत्थर फेंका। पत्थर शीशा तोड़ता हुआ सीधे आगे बैठे उदयलाल के सीने पर लगा, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

हालत बिगड़ने पर मौत

घटना के बाद उदयलाल को उनकी बेटी अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। लेकिन गुरुवार सुबह उनकी तबीयत अचानक अधिक खराब हो गई और उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मोर्चरी पर प्रदर्शन, मुआवजा तय होने के बाद मामला शांत

मौत की जानकारी मिलते ही परिजन व अन्य लोग जिला अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गए। ट्रैवल्स कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर दोपहर भर विरोध प्रदर्शन चलता रहा। देर शाम ट्रैवल्स संचालक के साथ बातचीत में सहमति बनने के बाद परिजनों ने शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन समाप्त किया।परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए इसे प्राकृतिक मौत बताते हुए शव ले गए।

Next Story