पंचायतों को लेकर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, नारेबाजी की, सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा बीएचएन। जय नगर को पंचायत बनाने और राजस्व ग्राम छापरिया खेड़ा को प्रस्तावित पंचायत जालमपुरा में शामिल नहीं कर पुन: बेमाली ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने की मांग को लेकर आज ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
बता दें कि आसींद क्षेत्र के जय नगर के बड़ी संख्या में ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपने गांव जय नगर को पंचायत बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रियंका व भैंरू लाल ने कहा कि उनकी मांग अपने गांव जय नगर को पंचायत बनाने की है। यह गांव सबसे बड़ा राजस्व ग्राम है। उन्होंने कहा कि वे, जय नगर को पंचायत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, इसके लिए भले ही उन्हें जयपुर और दिल्ली तक जाना पड़े। इस बीच, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया।
इसी तरह करेड़ा तहसील के छापरिया खेड़ा के ग्रामीणों ने भी आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही इन ग्रामीणों ने उनके राजस्व ग्राम छापरिया खेड़ा को प्रस्तावित ग्राम पंचायत जालमपुरा में सम्मिलित नहीं कर पुन: बेमाली ग्राम पंचायत में सम्मिलित किया जाये। कारण, बेमाली ग्राम पंचायत गांव के नजदीक और मात्र 500 मीटर की दूरी पर है, जबकि प्रस्तावित ग्राम पंचायत जालमपुरा की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। इसमें चेतावनी दी गई कि उनकी मांग नहीं मानी गई तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के साथ ही मतदान का बहिष्कार करेंगे। न्यायालय की शरण लेंगे।