विष्णु अपहरण, फिरौती कांड का खुलासा- महिला सहित छह आरोपित गिरफ्तार, 1.96 लाख रुपये बरामद

विष्णु अपहरण, फिरौती कांड का खुलासा- महिला सहित छह आरोपित गिरफ्तार, 1.96 लाख रुपये बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। विष्णु शर्मा अपहरण फिरौती कांड का बीगोद पुलिस ने खुलासा करते हुये महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही आरोपितों से फिरौती की राशि 1 लाख 96 हजार रुपये भी बरामद कर लिये।

बीगोद थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि खटवाड़ा निवासी विष्णु शर्मा 15 जून को घर से किसी काम से भीलवाड़ा गया था। कुछ देर बाद ही विष्णु के मोबाइल से उसके भाई सुनील के मोबाइल पर कॉल आया कि तुम्हारे भाई विष्णु का हम लोगों ने अपहरण कर लिया है। अगर विष्णु को जिंदा छुड़ाना चाहते हो तो तुरंत प्रभाव से 5 लाख रुपये ऑन लाइन डाल दो। अन्यथा विष्णु को जान से खत्म कर देंगे। इसके बाद विष्णु के मोबाइल से बार-बार कॉल आ रहा था। अपहरणकर्ता धमकी दे रहे थे कि अगर समय पर रुपये नहीं डाले तो विष्णु को मार डालेंगे। इस वारदात को लेकर विष्णु के भाई खटवाड़ा निवासी सुनील पुत्र सुभाष शर्मा ने बीगोद थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने केस दर्ज किया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर सूचना मिलने के दो घंटे बाद ही पुलिस ने शहर के तेज सिंह सर्किल क्षेत्र से विष्णु को सकुशल मुक्त करवा लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि अपहरणकर्ताओं की पहचान कर महिला सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से फिरौती की वसूली गई राशि 1 लाख 96 हजार रुपये की राशि भी जब्त की है।

विष्णु अपहरण, फिरौती कांड का खुलासा- महिला सहित छह आरोपित गिरफ्तार, 1.96 लाख रुपये बरामद

चंचल कुमारी उर्फ चंदा 25 पत्नी छोटु लाल शर्मा निवासी चावंडिया हाल नेवरिया, चितौडगढ़, अनिल 35 पुत्र पवन पारीक हमीरगढ, महावीर 23 पुत्र गोकुल सुथार हमीरगढ, दीपक 26 पुत्र राधेश्याम पुरोहित आटुण, सोनु उर्फ अक्षय 24 पुत्र लादुलाल सेन खटवाडा, बीगोद व प्रहलाद 21 पुत्र शांति लाल सुवालका निवासी आजाद नगर ।

Next Story