Aaj 58 सीटों पर मतदान... मेनका, राज बब्बर, खट्टर, महबूबा सहित इन दिग्गजों की किस्मत कैद होगी ईवीएम में

Aaj 58 सीटों पर मतदान...  मेनका, राज बब्बर, खट्टर, महबूबा सहित इन दिग्गजों की किस्मत कैद होगी ईवीएम में
X

नई दिल्ली। लोकसभा के सात चरणों के इस चुनाव में शनिवार यानी 25 मई को छठे चरण के लिए मतदान होगा। जिसमें दिल्ली, हरियाणा सहित आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटें शामिल है।

वहीं इस चरण में 11.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 5.84 करोड़ पुरुष , 5.29 करोड़ महिला और 5120 थर्ड जेंडर शामिल है। इस चरण में जिन अन्य राज्यों में चुनाव में है, उनमें उत्तर प्रदेश की 14,बिहार की आठ, झारंखड की चार,ओडिशा की छह, पश्चिम बंगाल की आठ और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट भी शामिल है।

दिग्गजों के भाग्य का फैसला

इसके साथ ही ओडिशा की विधानसभा सीटों के लिए भी इस चरण में मतदान होंगे। इस चरण में जिन दिग्गज की किस्मत का फैसला होगा, उनमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान,राव इंद्रजीत सिंह, मेनका गांधी, राज बब्बर, मनोज तिवारी जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं।

2019 में भाजपा के खाते में 40 सीटें

छठे चरण में शामिल इन 58 सीटों में से भाजपा व सहयोगी दलों ने 2019 में 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में यह चुनाव भाजपा और उनके सहयोगी दलों के साथ विपक्ष दलों यानी आईएनडीआईए के लिए भी काफी अहम है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक छठे चरण के चुनाव के लिए 58 सीटों पर विशेष इंतजाम किए गए है।

इंतजाम

खासकर गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छांव और पीने के पानी का विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए है। मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सभी सीटों पर करीब 1.14 लाख मतदान केंद्र बनाए गए है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छठे चरण के इस चुनाव में 889 प्रत्याशी मैदान में है।

Tags

Next Story